विजयवर्गीय का ममता के भतीजे पर बड़ा हमला- ‘कटमनी’ सीधे अभिषेक के पास पहुंचती थी

कोलकाता :भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कटमनी पर उठे विवाद पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा : कटमनी, तो ऊपर तक पहुंचती है, पहले ऊपर के लोग वापस करें. किसी पार्षद को दोषी बनाकर उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 8:38 PM

कोलकाता :भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कटमनी पर उठे विवाद पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा : कटमनी, तो ऊपर तक पहुंचती है, पहले ऊपर के लोग वापस करें. किसी पार्षद को दोषी बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करना ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा: पार्षद पैसा किसको देता है? वह तो कह रहा है कि वह ऊपर वालों को भेजवाता था. पहले ऊपर वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऊपर वाले जब नीचे वालों को देंगे, तो कटमनी पहुंचेगी. कटमनी तो अभिषेक के पास तक पहुंचती थी.

उन्होंने दोहराते हुए कहा : कटमनी अभिषेक के पास तक पहुंचती थी. श्री विजयवर्गीय ने किसी विनय मिश्रा का नाम का जिक्र करते हुए कहा : उनके सहयोगी विनय मिश्रा कलेक्ट करते है. यह पूछे जाने पर क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्रवाई वहां से चालू होना चाहिए.

यह पूछे जाने पर क्या इस मामले में मुख्यमंत्री को भी शामिल मानते हैं, श्री विजयवर्गीय ने कहा : यह अभिषेक से जुड़ा है, तो ममता बनर्जी जी को पता ही होगा. कार्रवाई वहां से चालू होनी चाहिए. वह क्या कर रहा है. अगर उन्हें पता नहीं है, तो उनको मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है. उनका भतीजा क्या-क्या गुल खिला रहा है, उनको नहीं पता नहीं हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के बयान के बाद राज्य में कटमनी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने जारी बयान में कहा है कि पार्टी चेयरपर्सन के बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस के 99 फीसदी कार्यकर्ता ईमानदार हैं. मीडिया उसे गलत रूप से पेश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version