कट मनी पर राहुल सिन्हा ने ममता को घेरा
कोलकाता : कट मनी के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा के दौरान कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भाजपा शासित किसी भी […]
कोलकाता : कट मनी के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा के दौरान कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भाजपा शासित किसी भी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेताओं पर कट मनी लेने के आरोप लग रहे हैं.
कट मनी को लेकर जिले-जिले में आंदोलन शुरू हो गया है. जिन लोगों ने पैसे दिये थे, वे अब वापस मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी कार्य मुख्यमंत्री की अनुप्रेरणा से होती रही है. मुख्यमंत्री भी इसकी जिम्मेवारी से नहीं बच सकती हैं. बिना मुख्यमंत्री की सहमति से कट मनी लेना संभव नहीं हो सकता है.