टाॅलीवुड कलाकारों के संगठन में राजनीतिक रंग नहीं : अरूप

कोलकाता : राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने कहा है कि बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री, टाॅलीवुड में कलाकारों व टेक्निशियन के संगठन का कोई राजनीतिक रंग नहीं है. फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस वर्कर्स ऑफ इस्टर्न इंडिया की बैठक में उन्होंने कहा कि टाॅलीवुड में एक ही संगठन है और वह कलाकारों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 5:40 AM

कोलकाता : राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने कहा है कि बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री, टाॅलीवुड में कलाकारों व टेक्निशियन के संगठन का कोई राजनीतिक रंग नहीं है. फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस वर्कर्स ऑफ इस्टर्न इंडिया की बैठक में उन्होंने कहा कि टाॅलीवुड में एक ही संगठन है और वह कलाकारों व टेक्निशियंस के विकास की दिशा में ही काम करता है. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने आरोप लगाया है कि बड़ी तादाद में कलाकारों व टेक्निशियंस को एक चैनल से उन्हें उनका बकाया नहीं मिला है.

अपने पैसे मांगने वाले कलाकारों को बकायदा औपचारिक बैठक में बुलाकर धमकाया जा रहा है. अगर सात दिनों के भीतर चैनल कलाकारों व टेक्निशियंस को उनके पैसे नहीं देती है, तो उक्त चैनल और इस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन (इम्पा) के कार्यालय के सामने सभी पीड़ितों को लेकर वह अनशन करेंगे.
इस संबंध में अरूप विश्वास ने कहा कि चैनल ने सात दिनों के भीतर पैसे लौटा देने की बात कही है. श्री विश्वास का कहना था कि रविवार की सभा में हजारों लोग पहुंचे. सभा में उन्होंने सभी कलाकारों व टेक्निशियंस को कहा कि उनके सामने कई प्रलोभन आयेंगे, लेकिन उन्हें एकजुट रहना है.
भाजपा का नाम लिये बगैर श्री विश्वास ने कहा कि राजनीतिक रंग देख कर संगठन बनाने की कोशिश हो रही है. लेकिन उनका संगठन गैर राजनीतिक संगठन है. राह में एकाध प्रोड्यूसर हो सकते हैं, जिन्हें दिक्कत हो सकती है. लेकिन टाॅलीवुड में कोई समस्या नहीं है. संगठन के लोग आपस में बात करके समस्या का समाधान कर लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version