West Bengal : ममता बनर्जी ने राजस्थान में 14 व्यक्तियों की मौत पर दुख जताया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से 14 व्यक्तियों की मौत पर दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से होने वाली मौतों पर दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 8:08 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से 14 व्यक्तियों की मौत पर दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से होने वाली मौतों पर दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिर जाने से कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी और करीब 50 घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि रविवार को यह हादसा उस समय हुआ, जब जिले में बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम में एक स्कूल में ‘राम कथा’ चल रही थी.

इसी दौरान अंधड़ और बारिश के बीच पंडाल श्रद्धालुओं पर आ गिरा. सैकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे नीचे दब गये. पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version