साइबर ठगी गिरोह के 13 गिरफ्तार
साइबर ठगी गिरोह में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतिनिधि, कल्याणी
साइबर ठगी गिरोह में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नदिया जिला साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है.
गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल, पासबुक और पैन कार्ड समेत चार लाख की नकदी जब्त की गयी है. गौरतलब है कि 19 अक्तूबर को नदिया के एक शख्स को मुंबई पुलिस के नाम से वॉट्सऐप कॉल किया गया था और डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर एक करोड़ की धोखाधड़ी की गयी थी. इस घटना में जांच के लिए साइबर पुलिस ने 16 नवंबर को एक विशेष टीम गठित की और फिर चार राज्यों में छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है