पांच थाना इलाकों से 13 साइबर अपराधी किये गये गिरफ्तार, कुल सात मामले दर्ज
साल के अंत में साइबर अपराध को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज, पुलिस रिमांड की होगी अपील
प्रतिनिधि, आसनसोल.
साल के अंत में साइबर अपराध को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. एक ही दिन में पांच थाना इलाकों में छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय सह साइबर क्राइम) डॉ अरविंद आनंद ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की अबतक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. जामुड़िया थाना ने दो, कुल्टी थाना ने दो, हीरापुर थाना ने एक, साइबर क्राइम थाना आसनसोल ने तीन और अंडाल थाना ने पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल सात प्राथमिकी दर्ज हुई है. सभी को शनिवार अदालत में चालान कर पुलिस रिमांड पर लेने की अपील की जायेगी.
इन आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा है. सभी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के नाम पर, फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर, बैन गेमिंग ऐप के जरिये, आयकर रिटर्न जमा देने के नाम पर, लोगों को लालच दिखाकर आदि माध्यमों से ठगी करते थे. इनके पास से अनेकों उपकरण और कागजात बरामद हुए हैं. रिमांड अवधि के दौरान इनसे और भी जानकारी मिलेगी, जिससे इनके अन्य साथियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि वर्ष 2024 साइबर अपराध के लिए काफी यादगार रहा है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में अब तक कुल 107 मामले दर्ज हुए हैं और ठगी की राशि करीब आठ करोड़ रुपये पहुंच गयी है. जो पिछले पांच सालों में हुई कुल ठगी की राशि से काफी अधिक है. पुलिस ने काफी पैसे बरामद कर लौटाया भी है. कइयों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पांच थाना इलाकों में छापेमारी कर कुल 13 आरोपियों के गिरफ्तार करने का यह पहला मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है