माकपा की तरह तृणमूल भी बन जायेगी विलुप्त पार्टी : मुकुल राय
– तृणमूल के साथ माकपा-कांग्रेस गंठबंधन से भाजपा को ही होगा लाभ कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस के माकपा और कांग्रेस के साथ गंठबंधन की कोशिश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका लाभ भाजपा को ही मिलेगा. माकपा की तरह ही तृणमूल कांग्रेस भी राजनीति में […]
– तृणमूल के साथ माकपा-कांग्रेस गंठबंधन से भाजपा को ही होगा लाभ
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस के माकपा और कांग्रेस के साथ गंठबंधन की कोशिश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका लाभ भाजपा को ही मिलेगा. माकपा की तरह ही तृणमूल कांग्रेस भी राजनीति में विरल प्रजाति बन जायेगी.
श्री राय ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यदि इन पार्टियों में समझौता होता है, तो तृणमूल कार्यकर्ता, जो माकपा के अत्याचार के शिकार हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता, जो तृणमूल के अत्याचार के शिकार हैं, वे पार्टी नेतृत्व की बात नहीं सुनेंगे और अंतत भाजपा में आयेंगे. इससे भाजपा को ही लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजय मुखर्जी ने बांग्ला कांग्रेस का गठन किया था, वो भी दो बार मुख्यमंत्री रहे थे. उसी तरह से कांग्रेस और माकपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का गठन किया गया था. अब न तो माकपा है और न ही कांग्रेस ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस की प्रसांगिकता भी खत्म हो गयी है.
श्री राय ने भाटपाड़ा के संबंध में सुश्री बनर्जी के बयान के संबंध में कहा कि भाटपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. यदि ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या की बात कह रही हैं, तो वह झूठ बोल रही हैं.