17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बास्केल ब्रिज से शुरू हुआ छोटे वाहनों का आवागमन

कोलकाता : कोलकाता पोर्ट इलाका स्थित बास्केल ब्रिज के मंगलवार को खराब हो जाने से यातायात पर काफी असर पड़ा है. वाहनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. हालांकि इसमें गुरुवार से थोड़ा सुधार आया है. अब छोटे वाहनों जैसे ऑटो, निजी कार, टैक्सी इत्यादि को ब्रिज से गुजरने की अनुमति दे दी गयी, लेकिन […]

कोलकाता : कोलकाता पोर्ट इलाका स्थित बास्केल ब्रिज के मंगलवार को खराब हो जाने से यातायात पर काफी असर पड़ा है. वाहनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. हालांकि इसमें गुरुवार से थोड़ा सुधार आया है. अब छोटे वाहनों जैसे ऑटो, निजी कार, टैक्सी इत्यादि को ब्रिज से गुजरने की अनुमति दे दी गयी, लेकिन अभी भी बड़े वाहनों और बसों को ब्रिज से जाने की अनुमति नहीं है. इस कारण लोगों की समस्या अभी भी बनी हुई है.

दुर्गापूजा के बाद स्थायी रूप से ब्रिज की मरम्मत का विचार : विनीत कुमार
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने कहा कि गुरुवार से ब्रिज पर छोटे वाहनों को चलने की अनुमति दे दी गयी है. शुक्रवार शाम तक ब्रिज के पूरी तरह से ठीक होने के पूरे आसार हैं. अभी ब्रिज के लॉक में जो खराबी आयी है. उसे ठीक कर दिया जायेगा, लेकिन दुर्गा पूजा के बाद बास्केल ब्रिज की पुन: मरम्मत कर इसे मजबूती प्रदान करने का विचार कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट कर रहा है, जिसके लिए एक बार फिर यातायात के मार्ग में बदलाव किया जा सकता है.
मालूम हो कि बास्केल ब्रिज के आसपास विभिन्न शिक्षण संस्थान जैसे ज्ञान भास्कर, आर्य परिषद, संघमित्रा विद्यालय, श्रमिक विद्यालय, गांधी विद्यालय, स्टेला मैरी, मॉडर्न आर्य परिषद जैसे कई स्कूल हैं, जहां के शिक्षक व विद्यार्थी भी काफी दूर से स्कूल में आते हैं. उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.
वहीं, मटियाबुर्ज व गार्डेनरीच, सीक लाइन के बच्चो‍ं को ट्रैफिक जाम के कारण पैदल ही स्कूल जाना पड़ रहा है. बच्चे भी स्कूल समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. मार्ग में बदलाव होने के कारण बड़े वाहन जैसे-ट्रक, लॉरी इत्यादि कांटापुकुर से होते हुए ज्ञान भास्कर विद्यालय की ओर से निकल रहे हैं, जिससे स्कूली व विशेषकर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को काफी असुविधा हो रही है.
आर्य परिषद के शिक्षक अमित कुमार शाह का कहना है कि वह बेहला से स्कूल आते हैं. माझेरहाट ब्रिज के टूटने के बाद से उन्हें असुविधा होती थी, पर दो चार दिनों से असुविधा और बढ़ गयी है. देर तक बस ट्रैफिक जाम में फंसी रहती है. कच्ची सड़कों से बसों की आवाजाही के कारण धूल काफी उड़ते हैं, जिससे त्वचा में भी समस्याएं हो रही हैं.
शिक्षक रूपेश चौधरी ने कहा कि ब्रिज के खराब होने के बाद से स्कूल समय पर पहुंचने में काफी समस्या हो रही है. इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.
वहीं रेलवे कर्मचारी पी दुर्गा ने कहा कि उन्हें बस चालक व कंडक्टों से बातचीत के दौरान पता चला है कि रविवार तक इस तरह की समस्या रहेगी. उनका कहना है कि उन्हें ऑफिस के कामों के लिए बाहर निकलना पड़ता है, जिसके लिए बसें समय से नहीं मिल पातीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें