विस चुनाव की रणनीति पर चर्चा: ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच हुई एक घंटे तक बात

एक घंटे तक चली बैठक... कोलकाता : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गुरुवार को फिर लगभग एक घंटे तक बैठक हुई. बैठक में वर्ष 2021 के राज्य विधानसभा की रणनीति पर चर्चा हुई. ममता संग प्रशांत किशोर की यह दूसरी बैठकराजनीतिक गलियारे में ‘पीके’ के नाम से प्रसिद्ध प्रशांत किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 1:50 AM

एक घंटे तक चली बैठक

कोलकाता : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गुरुवार को फिर लगभग एक घंटे तक बैठक हुई. बैठक में वर्ष 2021 के राज्य विधानसभा की रणनीति पर चर्चा हुई.
ममता संग प्रशांत किशोर की यह दूसरी बैठक
राजनीतिक गलियारे में ‘पीके’ के नाम से प्रसिद्ध प्रशांत किशोर तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ शाम लगभग चार बजे राज्य मुख्यालय नवान्न पहुंचे और सीधे मुख्यमंत्री के कक्ष में चले गये. वहां अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में सुश्री बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच लगभग एक घंटे तक बैठक हुई.
बैठक के बाद प्रशांत किशोर, अभिषेक के साथ ही रवाना हो गये. नवान्न से निकलने समय संवाददाताओं ने उनसे सवाल किया, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पिछले एक माह में प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी की यह दूसरी बैठक है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के साथ समझौता किया है और श्री किशोर तृणमूल के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट गये हैं. पीके लगातार तृणमूल नेताओं के साथ मिल रहे हैं. हाल में ही उन्होंने दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ भी बैठक की थी. उसके बाद सुश्री बनर्जी के साथ उनकी बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और उनका कैसे प्रचार-प्रसार किया जाये. इस बाबत चर्चा की.