इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए काउंसेलिंग 17 तक
कोलकाता : डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है. इसके लिए काउंसेलिंग का दाैर चल रहा है. बंगाल के संस्थानों में इंजीनियरिंग के लिए काउंसेलिंग 17 जुलाई तक चलेगी. दाखिला 20 जुलाई को समाप्त होगा. रैंक के आधार पर व पसंदीदा विषय के अनुसार […]
कोलकाता : डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है. इसके लिए काउंसेलिंग का दाैर चल रहा है. बंगाल के संस्थानों में इंजीनियरिंग के लिए काउंसेलिंग 17 जुलाई तक चलेगी. दाखिला 20 जुलाई को समाप्त होगा. रैंक के आधार पर व पसंदीदा विषय के अनुसार मेरिट सूची के छात्रों को संस्थान अलोट किया जा रहा है. इसमें दाखिला होने के बाद ही प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग शुरु की जायेगी.
यह जानकारी डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के अध्यक्ष मलयेन्दु साहा ने दी है. उनका कहना है कि जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर है, वहां कुछ नये विभाग भी शुरु किये गये हैं. परीक्षा में लगभग 1 लाख 14 हजार छात्र बैठे थे. इनमें से 80,000 छात्र सफल हुए. उन्होंने जानकारी दी कि डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड द्वारा ही प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन टेस्ट व छात्रों की काउंसलिंग की जाती है. प्रेसीडेंसी में छात्रों की काउंसेलिंग 20 जुलाई के बाद ही शुरू होगी. प्रेसीडेंसी में एडमिशन टेस्ट 15 व 16 जून को लिया गया.
नतीजे निकालने में अभी समय लगेगा. बोर्ड के चैयरमेन का कहना है कि प्रेसीडेंसी में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग, बंगाल के इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला होने के बाद होगी. राज्य सरकार ने जेइइ बोर्ड को ऐसा करने की परामर्श दी है, ताकि विभाग में सभी सीटों पर दाखिला हो जाये. इस मामले में कुछ शिक्षकों का कहना है कि काउंसेलिंग शीघ्र होने से क्लास भी जल्दी शुरु की जा सकेंगी.