कट्टरपंथियों को नुसरत जहां ने दिया करारा जवाब, बोलीं- मेरी जिंदगी मेरी अपनी है और…
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के खिलाफ कट्टरपंथियों ने फतवा जारी किया था जिसका जवाब सांसद ने बहुत ही सलीके से दिया है. माथे का सिंदूर और मंगलसूत्र को गैर-इस्लामिक करार देने वालों से नुसरत ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने उनसे कहा. आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपने […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के खिलाफ कट्टरपंथियों ने फतवा जारी किया था जिसका जवाब सांसद ने बहुत ही सलीके से दिया है. माथे का सिंदूर और मंगलसूत्र को गैर-इस्लामिक करार देने वालों से नुसरत ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने उनसे कहा.
आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपने ऊपर जारी किसी भी प्रकार के फतवे के बारे में फिलहाल नहीं सुना है. हम विकास की राह पर बढ़ रहे हैं और नये भारत के नागरिक हैं. इस भारत में सभी परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान होना आवश्यक है. नुसरत ने कहा कि भगवान के नाम पर क्यों लोगों को बांटने का काम किया जाता है. हां, मैं एक मुस्लिम महिला हूं और सेक्युलर भारत में रहने वाली इस देश की नागरिक हूं. मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है.
नुसरत ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए यह किसी को बताने की जरूरत नहीं… बंगाली बोलना और माथे पर सिंदूर लगाना मेरी पसंदों में शामिल है. मेरा दिल जो कहता है, मैं वही करती हूं और आगे भी करती रहूंगी. मुझे इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि धर्म के नाम पर कौन क्या बोलता है…आखिरकार मेरी जिंदगी मेरी अपनी है और मुझे कैसे जीना है, इसका मेरे पास पूरा अधिकार है…
सोशल मीडिया पर जमकर हुई चर्चा
यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों जब तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां लोकसभा में शपथ लेने पहुंचीं तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती नजर आयी. नुसरत सत्र के दौरान पारंपरिक अंदाज में नजर आईं…माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद देवबंदी उलेमा ने इस पर एतराज जताया और नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित तृणमूल सांसद के हिंदू लड़के से शादी करने और उसके बाद मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने को एतराज था. इसके बाद सहारनपुर के इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर फतवा जारी किया.
नुसरत के समर्थन में भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची
फतवा जारी होने के बाद भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची नुसरत के समर्थन में बयान देतीं नजर आ रहीं हैं. साध्वी प्राची ने नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर जारी फतवे पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि यदि मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और उसके बाद बिंदी-मंगलसूत्र पहने तो मुस्लिम मौलवी उसे हराम करार दे देते हैं, लेकिन यदि कोई मुस्लिम, लव जिहाद करने के बाद हिंदू युवती से शादी कर ले इसके बाद उसे बुर्का पहनाते हैं…क्या यह हराम नहीं है…वह जायज हो जाता है.
निखिल जैन से हुई है शादी
नुसरत जहां ने पिछले दिनों ही कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन संग सात फेरे लिये हैं. शादी के बाद वह लोकसभा शपथ लेने पहुंचीं थीं.