महानगर में जारी रहेगी बारिश
कोलकाता : शनिवार से शुरू बारिश रविवार भी जारी है. हालांकि बारिश होने के बावजूद शहर के पारे में कुछ खास कमी नहीं हुई है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कोलकाता के साथ पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. मछुआरों को मंगलवार तक समुद्र में ना जाने […]
कोलकाता : शनिवार से शुरू बारिश रविवार भी जारी है. हालांकि बारिश होने के बावजूद शहर के पारे में कुछ खास कमी नहीं हुई है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कोलकाता के साथ पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. मछुआरों को मंगलवार तक समुद्र में ना जाने के लिए चेतावनी दी गयी है. एक जुलाई के बाद से बांकुड़ा, बीरभूम और पुरुलिया में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार हवा में सापेक्ष आर्द्रता में बढ़ोतरी होगी. वहीं बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की स्थिति उत्पन हुई है. जिस वजह से दक्षिण बंगाल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.वहीं महानगर में भी भी मंगलवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है. रविवार को महानगर का उच्चतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस था.
मछुआरों को चेतावनी
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में निम्नदबाव का क्षेत्र बनने की वजह से अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. लिहाजा राज्य सरकार ने आगामी दो जुलाई तक मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा है. इसके अलावा जो मछुआरे पहले से ही गहरे समुद्र में हैं उन्हें तत्काल तटों पर पहुंच जाने के लिए कहा गया है.