कोलकाता : वेस्ट बंगाल ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड और लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन (वेस्ट बंगाल) ने संयुक्त रूप से बंद का आह्वान किया है. ऐसे में सोमवार से 48 घंटे ऑनलाइन कैब यानी ओला-उबेर संग लग्जरी टैक्सी परिसेवा बंद रहेगी. कैब परिसेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. उधर, बंद के समर्थन में रविवार को कार रैली निकाली गयी. कार रैली में 60 -70 ओला-उबेर को शामिल किया गया था.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आज से 48 घंटे बंद रहेगी ऑनलाइन कैब परिसेवा
Advertisement
कोलकाता : वेस्ट बंगाल ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड और लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन (वेस्ट बंगाल) ने संयुक्त रूप से बंद का आह्वान किया है. ऐसे में सोमवार से 48 घंटे ऑनलाइन कैब यानी ओला-उबेर संग लग्जरी टैक्सी परिसेवा बंद रहेगी. कैब परिसेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. उधर, बंद के समर्थन में […]

ऑडियो सुनें
वेस्ट बंगाल ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड के महासचिव इंद्रिन बनर्जी ने कहा कि बंद के समर्थन हाजरा से धर्मतला तक कार रैली निकाली गयी. उन्होंने कहा कि ओला, उबेर मालिकों का बुरा हाल है. ओला, उबेर कंपनियों की आय में इजाफा हो रहा है. कंपनी यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूलती है, लेकिन मालिकों को प्रति किलोमीटर 7-8 रुपये ही दिये जाते हैं, जबकि बगैर किसी गलती के ओला उबेर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस ब्लॉक कर दिये जाते हैं.
किराये का सही ढांचा तय करने मांग की गयी है.वहीं लग्जरी टैक्सी का किराया 2008 के बाद अब तक एक बार भी नहीं बढ़ा है. सरकारी दफ्तरों के लिए लग्जरी टैक्सी को सरकार किराये पर लेती है, लेकिन 2008 के बाद अब तक सरकार ने किराया नहीं बढ़ाया है. गत 11 वर्षों से प्रतिदिन 465 रुपये किराया दिया जाता है. इस मुद्दे को लेकर संगठन की ओर से तीन बार सीएम ममता बनर्जी को ज्ञापन दिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement
Advertisement