बंगाल में नहीं है कोई कानून व्यवस्था : दिलीप
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. यहां अब तक कई लोगों की जान चली गयी. रोजाना ही लोगों की हत्याएं हो रही हैं. राजनीतिक और गैर राजनीतिक समेत अब तक 150 लोग मारे गये, लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. यहां अब तक कई लोगों की जान चली गयी. रोजाना ही लोगों की हत्याएं हो रही हैं. राजनीतिक और गैर राजनीतिक समेत अब तक 150 लोग मारे गये, लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं. रविवार को कोलकाता से दिल्ली रवाना होते समय एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से एक बैठक के लिए बुलाया गया है, जिसमें बंगाल से भी प्रतिनिधि दल जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बैठक में बंगाल के भी कई मुद्दों को लेकर बातचीत होगी. बंगाल के आगामी चुनाव से पूर्व की रणनीति से लेकर कई विषयों को भी लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में वर्तमान स्थिति को भी हम केंद्र के समक्ष रखेंगे. दिलीप घोष के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे.