श्रीरामपुर अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई

कोलकाता : कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की पिटाई का मामला सुर्खियों में रहने के बाद जब शांत पड़ने लगा था, तभी श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में आज हुई डॉक्टर की पिटाई का मामला फिर से तुल पकड़ लिया. सारा देश जब चिकित्सक दिवस मनाने में व्यस्त था, उस समय डॉक्टर के साथ हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 1:59 AM

कोलकाता : कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की पिटाई का मामला सुर्खियों में रहने के बाद जब शांत पड़ने लगा था, तभी श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में आज हुई डॉक्टर की पिटाई का मामला फिर से तुल पकड़ लिया. सारा देश जब चिकित्सक दिवस मनाने में व्यस्त था, उस समय डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गयी.

पुलिस ने दो लोगों को सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोग अस्पताल में एक मरीज को लेकर आये थे, डॉक्टरों से वे लोग कुछ बात की. डॉक्टर से हुई बातचीत के बाद यह लोग आग बबूला हो गये और उन दोनों ने डॉक्टर पर हमला बोल दिया. इस हमले में डॉक्टर का सिर फट गया.

उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी में संग्रह हुए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से अस्पताल के डॉक्टर काफी दहशत में है. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार इस मामले में कड़े नियम लागू करे. निरंतर डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा करना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version