केंद्र द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का मामला: अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर किया पलटवार
-पश्चिम बंगाल को परामर्श भेजने का मामला-रास में डेरेक ओ ब्रायन ने उठाया मामलाकोलकाता/नयी दिल्ली: राज्यों को परामर्श भेजने के मामले में केंद्र द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने के तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई […]
-पश्चिम बंगाल को परामर्श भेजने का मामला
-रास में डेरेक ओ ब्रायन ने उठाया मामला
कोलकाता/नयी दिल्ली: राज्यों को परामर्श भेजने के मामले में केंद्र द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने के तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई इसलिये केंद्र ने राज्य सरकार को दो परामर्श भेजे थे जबकि उत्तर प्रदेश में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई.
राज्यसभा में कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र की मोदी सरकार पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर पश्चिम बंगाल सरकार को दो परामर्श भेजे गये जबकि उत्तर प्रदेश या बिहार सरकार को एक भी परामर्श जारी नहीं हुआ. चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने स्पष्ट किया कि केंद्र कानून व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में ही राज्य सरकारों को परामर्श भेजता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों की मौत स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है इसलिये गृह मंत्रालय इस पर परामर्श नहीं भेज सकता है. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन में एक भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की राजनीतिक कारणों से हत्या नहीं हुई है. इसके विपरीत पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर जारी है और यह लोकतंत्र से जुड़ा अहम मुद्दा है. शाह ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार से राजनीतिक हत्याएं रोकने के उपाय करने की अपील भी की. इससे पहले डेरेक ने कहा : मैं संघीय ढांचे के संदर्भ में गृह मंत्री से कहना चाहता हूं ..यह कश्मीर, बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार या मध्य प्रदेश हो सकता है किंतु आपने सात दिन के भीतर दो परामर्श जारी कर दिये. आपने उत्तर प्रदेश को परामर्श नहीं भेजा जबकि वहां 25 लोगों की मौत हुई. बिहार में 130 बच्चों की मौत हुई.