पति निखिल जैन के साथ इस्कॉन के रथयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगी नुसरत जहां, कहा, मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार उनके खबरों में रहने का कारण एक आमंत्रण है जो उन्हें इस्कॉन की तरह से भेजा गया है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रचार करने वाली संस्था इस्कॉन ने चार तारीख को रथयात्रा के दौरान कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:05 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार उनके खबरों में रहने का कारण एक आमंत्रण है जो उन्हें इस्कॉन की तरह से भेजा गया है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रचार करने वाली संस्था इस्कॉन ने चार तारीख को रथयात्रा के दौरान कार्यक्रम में नुसरत जहां को मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण दिया है.

रथयात्रा की शुरुआत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करने वाली हैं और मुख्य अतिथि के रूप में नुसरत जहां उपस्थित रहेंगी. इस्कॉन के प्रवक्ता राधा रमन दास ने टाइम्स आफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हम विभिन्न धर्मों का आदर करने वाले लोग हैं और हमारे यहां आने वाले लोग भी इसी तरह की सोच रखते हैं और इस्कॉन संस्था को मजबूत करते हैं. हमें ऐसा लगा कि नुसरत जहां की सोच भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए हमने उन्हें रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण भेजा.इस्कॉन से निमंत्रण पाकर नुसरत ने कि मैं पहले भी सभी धर्मों का आदर करती थी, आज भी करती हूं और आगे भी करती रहूंगी.

सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच बदल नहीं सकती है.गौरतलब है कि नुसरत जहां ने हाल ही में निखिल जैन से शादी की है, जो एक बिजनेस मैन हैं. उनकी शादी के बाद विवाद काफी हुआ, क्योंकि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. उनके सिंदूर लगाकर और चूड़ा पहनकर संसद जाने पर भी काफी हंगामा मचा और इसे इस्लाम के विरुद्ध बताया गया था.

Next Article

Exit mobile version