कोलकाता : जेएमबी का आतंकी अब्दुल रहीम गिरफ्तार, 2018 बोधगया ब्लास्ट में था शामिल
कोलकाता : बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के एक सदस्य को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम अब्दुल रहीम बताया गया है. वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियान का निवासी है. उसे सोमवार की शाम करीब 7.20 बजे बर्दवान थाना […]
कोलकाता : बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के एक सदस्य को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम अब्दुल रहीम बताया गया है. वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियान का निवासी है.
उसे सोमवार की शाम करीब 7.20 बजे बर्दवान थाना अंतर्गत कटवा रोड से गिरफ्तार किया गया. अब्दुल रहीम जेएमबी के नेता अब्दुल वहाब और मौलाना युसूफ का शागिर्द है. आरोप है कि अब्दुल रहीम वर्ष 2018 में हुए बोधगया बलास्ट में शामिल था.
घटना के बाद से ही वह फरार था. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि धुलियान में आतंकवादी संगठन के विस्तार का कार्य करने के साथ वह वित्तीय राशि जुटाने के कार्य से भी जुड़ा था.