उलबेड़िया स्टेशन में 10 घंटे पावर ब्लाॅक
हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा में उलबेड़िया स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रिज के आखिरी चरण काम के लिए 10 घंटे तक पावर और ट्रैफिक ब्लाॅक रखे जाने की घोषणा की गयी है. छह जुलाई रात साढ़े दस बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाॅक रहेगा. […]
हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा में उलबेड़िया स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रिज के आखिरी चरण काम के लिए 10 घंटे तक पावर और ट्रैफिक ब्लाॅक रखे जाने की घोषणा की गयी है. छह जुलाई रात साढ़े दस बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाॅक रहेगा.
इस दौरान ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर पड़ेगा. इस बाबत नौ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. 30 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द हैं. मालूम रहे कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 34 करोड़ रुपये दिये हैं. ब्रिज के बीच का हिस्सा जोड़ने के लिए पावर व ट्रैफिक ब्लाॅक रखा जायेगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने दिया.
पांच जुलाई को रद्द रहेगी मेल, एक्सप्रेस ट्रेन
1. 12664, त्रिचुरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
छह जुलाई को रद्द मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन
1. 18628, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस.
2. 58002, पुरी-सांतरगाछी पैसेंजर
सात जुलाई को रद्द मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन
1. 18627, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
2. 12847/12848, हावड़ा-दीघा-हावड़ा सुपर एसी एक्सप्रेस
3. 12663, हावड़ा- त्रिचुरापल्ली एक्सप्रेस
4. 22897/22898, हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस
5. 58001, हावड़ा-पुरी पैसेंजर
6. 58015/58016, हावड़ा-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर
छह जुलाई को रद्द की गयीं लोकल ट्रेनें
1. 38455, हावड़ा-पासकुड़ा लोकल
2. 38321, हावड़ा-मेचेदा लोकल
3. 38725, हावड़ा-खड़गपुर लोकल
4. 38830, मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल
सात जुलाई को रद्द की गयी लोकल ट्रेनें
1. 38801, हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल
2. 38701, हावड़ा-खड़गपुर लोकल
3. 38703, हावड़ा-खड़गपुर लोकल
4. 38803, हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल
5. 38705, हावड़ा-खड़गपुर लोकल
6. 38805,हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल
7. 38301, सांतरगाछी-मेचेदा लोकल
8. 38051, पासकुड़ा/हल्दिया-हावड़ा लोकल
9. 38405, हावड़ा-पासकुड़ा लोकल
10. 38303, हावड़ा-मेचेदा लोकल
11.38411, हावड़ा-पासकुड़ा लोकल
12. 38105, हावड़ा-उलबेड़िया लोकल
13.38305, शालीमार-मेचेदा लोकल
14. 38302, मेचेदा-हावड़ा लोकल
15. 38402 पासकुड़ा-हावड़ा लोकल
16. 38304, मेचेदा-हावड़ा लोकल
17.38702, खड़गपुर-हावड़ा लोकल
18. 38306, मेचेदा-हावड़ा लोकल
19.38408, पासकुड़ा-हावड़ा लोकल
20. 38704, खड़गपुर-हावड़ा लोकल
21. 38802, मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल
22. 38308, मेचेदा-हावड़ा लोकल
23.38804, मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल
24. 38706, खड़गपुर-हावड़ा लोकल
25.38414, पासकुड़ा-हावड़ा लोकल
26. 38310, मेचेदा-हावड़ा लोकल
27. 38202, बागनान-हावड़ा लोकल
28. 38106, उलबेड़िया-हावड़ा लोकल
इन ट्रेनों का परिचालन सीमित
1. 58012, चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर, छह जुलाई को चक्रधरपुर से खुलेगी और बागनान में यात्रा समाप्त करेगी. सात जुलाई, बागनान-हावड़ा के बीच ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
2. 12828/12827, पुरूलिया-हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस खड़गपुर में यात्रा समाप्त करेगी और खड़गपुर से पुरूलिया के लिए रवाना होगी. सात जुलाई खड़गपुर-हावड़ा के बीच ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
3. 58004/58003, भद्रक-हावड़ा-भद्रक पैसेंजर खड़गपुर में यात्रा समाप्त करेगी और खड़गपुर से भद्रक के लिए रवाना होगी. सात जुलाई खड़गुर-हावड़ा के बीच ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन
18645, हावड़ा-हैदराबाद इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस सात जुलाई सुबह 11.45 के बदले दोपहर दो बजे खुलेगी.
12841, हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस सात जुलाई दोपहर 2.50 के बदले शाम 6.50 में खुलेगी.
12810, हावड़ा-मुबंई सीएसएमटी मेल सात जुलाई रात आठ बजे के बदले 9.15 में खुलेगी.
12840, चेन्नई-हावड़ा मेल पांच जुलाई को रात 11.45 के बदले छह जुलाई सुबह 4.45 मिनट पर खुलेगी.
12838, पुरी-हावड़ा-एक्सप्रेस छह जुलाई को रात 8.10 के बदले रात 11.40 में खुलेगी.
18616, हटिया-हावड़ा करिया योगा एक्सप्रेस छह जुलाई को हटिया से रात 9.10 के बदले रात 12.10 (सात जुलाई) को खुलेगी.
18006,जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस छह जुलाई को जगदलपुर से सुबह 4.15 मिनट के बदले सुबह 7.15 मिनट पर खुलेगी.
12809, सीएसएमटी-हावड़ा मेल पांच जुलाई को सीएसएमटी से रात 8.35 के बदले रात 11.35 बजे खुलेगी.
12864, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच जुलाई को यशवंतपुर से शाम 7.35 के बदले 10.20 में खुलेगी.
12857, हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस सात जुलाई को सुबह 6.35 के बदले सुबह 11.10 में खुलेगी.
12858, दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस सात जुलाई को सुबह 10.25 के बदले शाम 3.30 में खुलेगी.
58012, चक्रधरपुर-हावड़ा-आद्रा पैसेंजर छह जुलाई को रात 10 के बदले रात दो बजे (सात जुलाई) को खुलेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन
1.22502, न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस पांच जुलाई न्यू तिनसुकिया से खुलेगी और भाया आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर जायेगी.
2.22202, पुरी-सियालदह दुरंत एक्सप्रेस छह जुलाई को पुरी से खुलेगी और भाया हिजली-मेदिनीपुर-आद्रा-आसनसोल होकर जायेगी.
3.12101, एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पांच जुलाई को एलटीटी से खुलेगी और भाया टाटा नगर-चांडिल,जयचंडीपहाड़-आसनसोल होकर जायेगी.
4.12129, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पांच जुलाई को पुणे से खुलेगी और भाया टाटानगर,चांडिल-जयचंडीपहाड़-आसनसोल होकर जायेगी.
5.15643, पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस पुरी से छह जुलाई को खुलेगी और भाया खड़गपुर-मिदनापुर-आसनसोल होकर गुजरेगी.