11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद टेप मामले में CBI ने आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा से तीसरी बार की पूछताछ

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने नारद टेप घोटाला मामले में आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्चा से बुधवार को तीसरी बार पूछताछ की. घोटाले में मिर्जा की भूमिका की पड़ताल के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पांच घंटे से भी ज्यादा वक्त तक उनसे पूछताछ की. नारद टेप में पुलिस […]

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने नारद टेप घोटाला मामले में आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्चा से बुधवार को तीसरी बार पूछताछ की. घोटाले में मिर्जा की भूमिका की पड़ताल के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पांच घंटे से भी ज्यादा वक्त तक उनसे पूछताछ की. नारद टेप में पुलिस अधिकारी को कुछ नेताओं के इशारे पर एक कथित कारोबारी से नकदी लेते हुए देखा गया.

इसे भी देखें : नारद टेप : प्रवर्तन निदेशालय ने चार लोगों को समन भेजा

नारद समाचार पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल्स ने खुद को एक कारोबारी बताते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और आईपीएस अधिकारी को कुछ कामों के बदले नकद लेते हुए देखा गया. मिर्जा अविभाजित वर्द्धमान के पुलिस अधीक्षक थे, जब सैमुअल्स ने यह स्टिंग ऑपरेशन किया था. 2014 में किये गये इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो फुटेज 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले समाचार पोर्टल पर अपलोड किया गया था और इससे राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें