कोलकाता : ट्रेन में मिला कटा सिर और कांकीनाड़ा स्टेशन के पास धड़

कोलकाता : बुधवार सुबह एक व्यक्ति का कटा सिर और धड़ अलग-अलग स्थानों पर मिले. पुलिस ने जब सिर और धड़ को एक साथ मिला कर छानबीन शुरू तो उसकी पहचान कांकीनाड़ा के तीन नंबर गली के निवासी लाला चौधरी के रूप में की गयी. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 2:10 AM

कोलकाता : बुधवार सुबह एक व्यक्ति का कटा सिर और धड़ अलग-अलग स्थानों पर मिले. पुलिस ने जब सिर और धड़ को एक साथ मिला कर छानबीन शुरू तो उसकी पहचान कांकीनाड़ा के तीन नंबर गली के निवासी लाला चौधरी के रूप में की गयी. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधावर सुबह कांकीनाड़ा स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों की नजर एक व्यक्ति की सिर कटी लाश पर पड़ी. लोगों ने इसकी जानकारी जगदल थाना की पुलिस को दी.
खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही हसनाबाद से प्रिंसेपघाट जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्रियों की नजर संदिग्ध अवस्था में पड़ी एक प्लास्टिक के बैग पर पड़ी. यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी. ट्रेन के बारासात स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी ने प्लास्टिक बैग को अपने कब्जे में कर उसकी जांच की. तलाशी में उस बैग से एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर पाया.
ट्रेन से कटा सिर पाये जाने की खबर मिलते ही जगदल थाना की पुलिस ने बारासात जीआरपी से संपर्क किया. उसके बाद सिर और धड़ को एक मिला कर देखा गया. तब जाकर उसकी पहचान हुई. जांच अधिकारियों का अनुमान है कि यह राजनीतिक हत्या है. उसके बाद सबूत मिटाने के लिए अपराधियों ने सिर और धड़ को अलग-अलग फेंक दिया.
इस मामले में बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इलाके में अपराध बढ़ा है. पुलिस के कारण ही पहले दो लोगों की मौत हुई थी और आज फिर एक व्यक्ति की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि जब से बैरकपुर में डीसी अजय ठाकुर की पोस्टिंग हुई है, तब से इलाके में अपराध बढ़ गया है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द जगदल थाना के ओसी और डीसी अजय ठाकुर के तबादले की मांग की है.