कोलकाता : बहुमत होने के बावजूद बोर्ड गठन करने नहीं दे रही सरकार
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने बनगांव के 12 पार्षदों के साथ राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद श्री राय ने संवाददाताओं को बताया कि बनगांव नगरपालिका के 22 पार्षदों में से 12 पार्षद भाजपा के पक्ष में आ गये हैं. बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन को […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने बनगांव के 12 पार्षदों के साथ राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद श्री राय ने संवाददाताओं को बताया कि बनगांव नगरपालिका के 22 पार्षदों में से 12 पार्षद भाजपा के पक्ष में आ गये हैं.
बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन को नोटिस भी दे दिया गया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार बोर्ड गठन नहीं होने दे रही है. भाजपा में शामिल हुए पार्षदों को धमकाया जा रहा है.
उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है. इसके पहले भी मेदिनीपुर की एक पंचायत समिति के सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के बावजूद बोर्ड गठन करने नहीं दिया गया. इस बाबत उच्च न्यायालय का आदेश भी है, लेकिन राज्य सरकार उनका पालन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बनगांव नगरपालिका में भी उसी तरह बहुमत होने के बावजूद बोर्ड गठन करने नहीं दिया जा रहा है. इसका मुकाबला राजनीतिक लड़ाई के साथ-साथ कानून लड़ाई से किया जायेगा.