लाल पाड़ की पीली साड़ी में जय जगन्नाथ का जयघोष करने पहुंची नुसरत जहां, कहा मैं आज भी मुसलमान, पर …

कोलकाता : आज रथयात्रा के अवसर पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने यहां इस्कॉन मंदिर में पूजा की. नुसरत जहां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अपने पति निखिल जैन के साथ पूजा में शिरकत की. इस मौके पर नुसरत जहां ने लाल पाड़ की पीली साड़ी पहनी हुई थी. नुसरत ने कट्टरपथियों के डर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 1:38 PM

कोलकाता : आज रथयात्रा के अवसर पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने यहां इस्कॉन मंदिर में पूजा की. नुसरत जहां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अपने पति निखिल जैन के साथ पूजा में शिरकत की. इस मौके पर नुसरत जहां ने लाल पाड़ की पीली साड़ी पहनी हुई थी. नुसरत ने कट्टरपथियों के डर से अपना लिबास नहीं बदला और वे बेखौफ होकर सिंदूर लगायी नजर आ रही थीं, साथ ही उन्होंने मेहंदी भी लगायी थी.

नुसरत जहां ने पूजा के दौरान अक्षत छींटा और नारियल भी फोड़ा. पूजा के बाद नुसरत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जन्म से मुसलमान हूं और आज भी मैं मुसलमान हूं. यह आस्था का मुद्दा है. मैं जानती हूं कि हर धर्म का सम्मान होना चाहिए.गौरतलब है कि भारतीय बिजनेस मैन निखिल जैन के साथ शादी करने के बाद नुसरत जहां ने सिंदूर लगाना और चूड़ा पहनना शुरू कर दिया, जिससे वे कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. नुसरत ने संसद में शपथ भी इसी वेषभूषा में लिया था.

Next Article

Exit mobile version