24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : अजंता शूज ने 2020 तक 500 करोड़ रुपये के कारोबार का रखा लक्ष्य

– प्रधानमंत्री के जलसंरक्षण की राह पर चला अंजता शूज, तीन मेगावाट सौर बिजली का करेगा उत्पादन कोलकाता : देश की अग्रणी फुटवियर निर्माता कंपनी अजंता शूज ने अगले वर्ष 2020 तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा. वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल कारोबार 400 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही […]

– प्रधानमंत्री के जलसंरक्षण की राह पर चला अंजता शूज, तीन मेगावाट सौर बिजली का करेगा उत्पादन

कोलकाता : देश की अग्रणी फुटवियर निर्माता कंपनी अजंता शूज ने अगले वर्ष 2020 तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा. वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल कारोबार 400 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी पूरे भारत में विस्तार की योजना के साथ 2021 तक 2000 डीलर्स बनाने की योजना बनायी है, जबकि फिलहाल कंपनी के कुल 800 डीलर्स हैं.

गुरुवार को अजंता हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अजंता समूह के सीएमडी सुब्रत बनिक ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर श्री बनिक ने सौमी बनिक नाग को अजंता फुटकेयर का प्रबंध निदेशक तथा अर्पिता बनिक को अजंता फुटकेयर का पूर्णकालिक निदेशक बनाने की घोषणा की गयी.

अजंता समूह के सीएमडी सुब्रत बनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण की प्रेरणा से प्रेरित होकर कुस्तिया, जंगलपुर, बोरालीघाट-1 तथा बोरालीघाट-2 की उत्पादन इकाइयों में जल संरक्षण शुरू किया गया है तथा शीघ्र ही तीन मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट बनाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

श्री बनिक ने बताया कि अजंता फुटकेयर की स्थापना 2003 में हुई थी. फिलहाल बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर पूर्व राज्यों, असम व अगरतला में कंपनी के कुल 121 शोरूम व रिटेल चेन हैं. शीघ्र ही भुवेनश्वर में भी नया शोरूम खोला जायेगा. पूरे भारत में कंपनी के 20,000 रिटेलर्स हैं.

अजंता फुटकेयर की प्रबंध निदेशक सौमी बनिक नाग ने कहा कि कंपनी ने पूर्वी भारत के बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ पूरे भारत में विस्तार की योजना बनायी है. इसके साथ ही जिस तरह से जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. अब जल संरक्षण जरूरी है तथा कॉरपोरेट हाउस को इसके लिए आगे आना चाहिए. अजंता फुटकेयर की पूर्णकालिक निदेशक अर्पिता बनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण की योजना को आगे बढ़ाने की जरूरत है, यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो शीघ्र ही विपदा इंतजार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें