18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट के पहले मंत्री देबश्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात

– राधिकापुर से कोलकाता तक जन शताब्दी ट्रेन चलाने की मांग की कोलकाता : केंद्रीय महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री व रायगंज की सांसद ने आम बजट के एक दिन पहले दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और राधिकापुर से कोलकाता तक जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की मांग रखी. सुश्री राय […]

– राधिकापुर से कोलकाता तक जन शताब्दी ट्रेन चलाने की मांग की

कोलकाता : केंद्रीय महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री व रायगंज की सांसद ने आम बजट के एक दिन पहले दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और राधिकापुर से कोलकाता तक जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की मांग रखी. सुश्री राय ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि रायगंज के लोगों के लिए बहुत ही कम ट्रेन हैं. इस कारण लोगों को कोलकाता आने में काफी असुविधा होती है.

राधिकापुर से कोलकाता के लिए केवल शाम 6.30 बजे एक ट्रेन कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस है, लेकिन रायगंज से जो लोग मेडिकल या कारोबार के सिलसिले में कोलकाता आते हैं, उन्हें कोलकाता-आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से फरियाद की कि राधिकापुर से सुबह एक ट्रेन दी जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा हो. उन्होंने कहा कि यदि राधिकापुर से सुबह छह बजे कोलकाता या सियालदह या हावड़ा के लिए तथा कोलकाता या सियालदह या हावड़ा से दोपहर तीन बजे जन शताब्दी ट्रेन दिया जाये, तो इससे लोगों को काफी सुविधा होगी.

उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद बनने और मंत्री पद ग्रहण करने के बाद सुश्री चौधरी लगातार विभिन्न मंत्रियों से मिल रही हैं और उत्तर बंगाल के विकास की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें