मनरेगा में बंगाल को वर्तमान वित्त वर्ष में सर्वाधिक 3846 करोड़ आवंटित

कोलकाता : केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मामलों के मंंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में धर्मवीर सिंह के सवाल के जवाब में बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से दो जुलाई तक पश्चिम बंगाल को मनरेगा योजना के तहत 3846 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पूरे देश में पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 12:46 AM

कोलकाता : केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मामलों के मंंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में धर्मवीर सिंह के सवाल के जवाब में बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से दो जुलाई तक पश्चिम बंगाल को मनरेगा योजना के तहत 3846 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पूरे देश में पश्चिम बंगाल को सबसे अधिक आवंटन किये गये हैं. पिछले छह वर्षों में से पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को सर्वाधिक राशि मिली है.

उल्लेखनीय है पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर फंड आवंटन में पक्षपात करने का आरोप लगाया जाता रहा है. मनरेगा योजना के तहत 2016-17 में पश्चिम बंगाल को 537722.785 लाख रुपये, 2017-18 में 592702.953 लाख रुपये, 2018-19 में 737344.61 लाख रुपये तथा 2019 में दो जुलाई तक 384642.88 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version