अगले सप्ताह बंगाल का दौरा करेंगे शाह
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं. वह आठ जुलाई को कोलकाता आ सकते हैं. महानगर दौरे के दौरान वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और राजनीतिक हालात का जायजा लेंगे. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार बंगाल आयेंगे. […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं. वह आठ जुलाई को कोलकाता आ सकते हैं. महानगर दौरे के दौरान वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और राजनीतिक हालात का जायजा लेंगे.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार बंगाल आयेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार श्री शाह राज्य भर में पार्टी की सांगठनिक जिम्मेदारियों में भी बदलाव करेंगे. कई नेताओं के पद बदले जा सकते हैं.
पार्टी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमित शाह का दौरा मुख्यत: राज्य में पार्टी का सदस्यता अभियान नये सिरे से शुरू करने और सत्तारूढ़ पार्टी से टूटकर शामिल होनेवाले नेताओं के लिए सेलेक्शन कमेटी गठित करने पर केंद्रित होगा. छह जुलाई से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. अगले विधानसभा चुनाव के लिए नये सदस्यों को शामिल करने व राजनीतिक रणनीति तैयार करने के लिए चयनित जिला और राज्य स्तर के नेताओं के साथ एक जरूरी बैठक करेंगे.