ऐतिहासिक महेश की रथयात्रा में शामिल हुईं मुख्यमंत्री, खींचा रथ
हुगली : श्रीरामपुर के महेश की 623 वर्षीय ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों हुआ. उन्होंने रथ खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ किया. हजारों श्रद्धालुओं इस ऐतिहासिक रथयात्रा में हिस्सा लिया और रथ की रस्सी खींची. इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. रथयात्रा की शुरुआत […]
हुगली : श्रीरामपुर के महेश की 623 वर्षीय ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों हुआ. उन्होंने रथ खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ किया. हजारों श्रद्धालुओं इस ऐतिहासिक रथयात्रा में हिस्सा लिया और रथ की रस्सी खींची. इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
रथयात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा से हुई. इसके बाद लाल कपड़े में लिपटे देव विग्रह को रस्सियों की मदद से 50 फुट ऊंचे रथ पर चढ़ाया गया फिर भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ रथयात्रा शुरू हुई. शाम चार बजे रथयात्रा का कार्यक्रम शुरू हुआ जो 6.30 बजे तक चला.
श्रद्धालुओं ने डेढ़ किलोमीटर रथ खींच कर भगवान जगन्नाथ को उनकी मौसी के घर पहुंचाया. रथयात्रा के दौरान हर किसी में रथ की रस्सी खींचने की ललक दिख रही थी जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकें. इस दौरान श्रीरामपुर शहर जय जगन्नाथ के नारों से गूंज उठा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जगन्नाथ की इस रथयात्रा में हुगली जिलों के सांसद मंत्रियों समेत हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे.
ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. मौके पर राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री पूर्णेंदु बसु, मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, श्रीरामपुर के संसाद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा समेत विशिष्ट लोगों की उपस्थिति ने इस रथयात्रा को यादगार बना दिया.