आज मध्य रात्रि से 13 घंटे के लिए बंद रहेगी बारासात-दमदम में ट्रेन सेवा
कोलकाता : मेट्रो रेल कार्य के मद्देनजर शनिवार को रात 12.15 बजे से रविवार दोपहर 1.15 बजे तक बारासात-दमदम के बीच ट्रेन सेवा बंद रहेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]

कोलकाता : मेट्रो रेल कार्य के मद्देनजर शनिवार को रात 12.15 बजे से रविवार दोपहर 1.15 बजे तक बारासात-दमदम के बीच ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमदम कैंट रेलवे स्टेशन पर दमदम से एयरपोर्ट के बीच निर्माणाधीन मेट्रो का कार्य होगा. इसी कारण ट्रेन सेवा बंद रहेगी. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने दमदम 11 बी बस स्टेशन से बारासात तक कई बसें चलाने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो.