ईंधन के दाम बढ़ने पर भड़के ट्रांसपोर्टर्स, चक्का जाम करने की चेतावनी
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी और एक रुपया प्रति लीटर सेस बढ़ाये जाने से माल ढुलाई व यात्री किराये पर असर पड़ेगा. ईंधन पर टैक्स बढ़ाने के बाद देश भर के ट्रांसपोर्टर्स इसका विरोध कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल), फेडरेशन ऑफ […]
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी और एक रुपया प्रति लीटर सेस बढ़ाये जाने से माल ढुलाई व यात्री किराये पर असर पड़ेगा. ईंधन पर टैक्स बढ़ाने के बाद देश भर के ट्रांसपोर्टर्स इसका विरोध कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल), फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट (वेस्ट बंगाल) की ओर केंद्र सरकार की आलोचना की गयी है. ईंधन की कीमत बढ़ाये जाने के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन (वेस्ट बंगाल) की ओर से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय पत्र भेजा गया है. संगठन के सैकत पाल ने कहा कि किराया बढ़ाने के लिए फिर राज्य सरकार से मांग की जायेगी. जरूरत पड़ने पर फिर हड़ताल का आह्वान करेंगे. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सजल घोष ने कहा, इस मुद्दे को लेकर 10 तारीख को राज्य भर में दो घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया जायेगा.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट (वेस्ट बंगाल) के तपन बनर्जी ने कहा कि 10 तारीख को संगठन की बैठक में हम मूल्यवृद्धि पर चर्चा करेंगे.
किराया बढ़ाये सरकार, नहीं तो 72 घंटे की हड़ताल : बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महा सचिव विमल गुहा ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से आम लोगों के साथ हमारी भी परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में टैक्सी किराया बढ़ाने के लिए हम राज्य सरकार से आदेवन करते हैं. इस मुद्दे पर सोमवार को बैठक बुलायी गयी है.
किराया बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा. अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो हम 72 घंटे का बंद का आह्वान करेंगे.