मैं जांच के लिए तैयार, ममता हैं क्या : मुकुल
बेलूड़ मठ पहुंचे मुकुल राय, पूजा की और महाराज से आशीर्वाद लिया हावड़ा : मैं जांच के लिए तैयार हूं, क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तैयार हैं. शुक्रवार सुबह बेलूड़ मठ पहुंचे मुकुल राय ने कहा कि 25 फीसदी कट मनी पार्टी कार्यकर्ताओं के पास है, जबकि 75 फीसदी कट मनी ममता बनर्जी के पास. वह […]
बेलूड़ मठ पहुंचे मुकुल राय, पूजा की और महाराज से आशीर्वाद लिया
हावड़ा : मैं जांच के लिए तैयार हूं, क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तैयार हैं. शुक्रवार सुबह बेलूड़ मठ पहुंचे मुकुल राय ने कहा कि 25 फीसदी कट मनी पार्टी कार्यकर्ताओं के पास है, जबकि 75 फीसदी कट मनी ममता बनर्जी के पास. वह पहले बतायें कि वह कट मनी कब वापस करेंगी. उन्होंने कहा कि सारधा और नारदा की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है.
यदि इस जांच के लिए किसी को सुप्रीम कोर्ट बुलाया जाता है, तो उसे जाना ही पड़ेगा. मुझे दो बार बुलाया गया है. यदि मुझे 50 बार भी बुलाया जायेगा, तो मैं जाने के लिए तैयार हूंं. श्री राय ने कहा कि सारधा-नारदा में यदि सबसे अधिक कोई लाभान्वित हुआ है, तो वह खुद ममता बनर्जी हैं. मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूंं. श्री राय ने इस दौरान पूजा की और मठ के महाराज से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि साल 2021 में इस राज्य से तृणमूल का सफाया हो जायेगा और बंगाल में नयी सरकार आयेगी.