कोलकाता : दमदम नपा में एक करोड़ रुपये की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस
कोलकाता : दमदम नगरपालिका ने एक करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय किया है. गेस्ट हाउस ‘बिये बाड़ी’ मंगल पांडेय भवन के तीसरे तल्ले पर होगा. मंगल पांडेय भवन के दो तल्ले में ‘बिये बाड़ी’ है, जिसे शादी-विवाह सहित विभिन्न अनुष्ठान के लिए दमदम नगरपालिका इलाके के लोगों को किराये पर […]
कोलकाता : दमदम नगरपालिका ने एक करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय किया है. गेस्ट हाउस ‘बिये बाड़ी’ मंगल पांडेय भवन के तीसरे तल्ले पर होगा. मंगल पांडेय भवन के दो तल्ले में ‘बिये बाड़ी’ है, जिसे शादी-विवाह सहित विभिन्न अनुष्ठान के लिए दमदम नगरपालिका इलाके के लोगों को किराये पर दिया जाता है. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि अब लोगों के घर छोटे होने लगे हैं.
लोग दो-तीन कमरों के फ्लैट में रहने लगे हैं. इस कारण यदि घर में कोई अनुष्ठान या विवाह-शादी का कार्यक्रम होता है, तो अतिथियों को ठहराने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. जब लोग ऐसी समस्याओं को लेकर उनके पास आते हैं, तो वे कहीं किसी के खाली फ्लैट में व्यवस्था कर देते हैं.
लेकिन इससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता. इसी समस्या के मद्देनजर दमदम नगरपालिका ने ‘गेस्ट हाउस’ बनाने का निर्णय लिया है. मंगल पांडेय भवन में फिलहाल ‘बिये बाड़ी’ है. यह दो तल्ले का है. नगरपालिका ने निर्णय किया है कि मंगल पांडेय भवन में तीसरे तल्ले का निर्माण किया जायेगा.
लगभग 4500 वर्ग फीट इलाके में 12-15 कमरे आसानी से बन जायेंगे. इनमें डबल, सिंगल तथा डोर्मेट्री की व्यवस्था की जायेगी. डोर्मेट्री में एक साथ 10 से 12 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. एक साथ आसानी से 50 से 60 लोगों के रहने की व्यवस्था रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. इसमें लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आयेगी. गेस्ट हाउस निर्माण के लिए ‘गथनी’ का काम लगभग पूरा गया है. इंजीनियरियों ने भी नाप-जोख का काम पूरा कर लिया है. उम्मीद है कि दिसंबर तक गेस्ट हाउस निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल दमदम नगरपालिका के अधीन मंगल पांडेय भवन में बिये बाड़ी है. यह लगभग 4000 वर्ग फीट का है. वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित दोनों की तरह की व्यवस्थाएं हैं. दमदम कैंट के गोरा बाजार में एक कम्युनिटी हॉल है. इसमें एक छोटा और एक बड़ा कमरा है. इसे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किराये पर दिया जाता है.
इसी तरह से पंचायत पुकुर में भी वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था है. फिलहाल उत्तर दमदम नगरपालिका इलाके में इस तरह का कोई गेस्ट हाउस नहीं है और दमदम इलाके में यह पहला सरकारी गेस्ट हाउस होगा, जो आम लोगों को विभिन्न अनुष्ठानों के लिए किराये पर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि हाल में ही नगरपालिका ने ऑडिटोरियम टाउन हॉल का पुनर्निर्माण किया है तथा इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.