दो दिनों से डीएचआर की टॉय ट्रेन सेवा ठप
सिलीगुड़ी : पिछले तीन दिनों से पहाड़ पर लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की टॉय ट्रेन सेवा पर असर पड़ा है. पिछले दो दिनों से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे प्रबंधन ने सिलीगुड़ी से टॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी है. इस संबंध में डीएचआर के निदेशक मिलन कुमार नर्जीनरी ने बताया […]
सिलीगुड़ी : पिछले तीन दिनों से पहाड़ पर लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की टॉय ट्रेन सेवा पर असर पड़ा है. पिछले दो दिनों से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे प्रबंधन ने सिलीगुड़ी से टॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी है.
इस संबंध में डीएचआर के निदेशक मिलन कुमार नर्जीनरी ने बताया कि भूस्खलन, मिट्टी धंसने और ट्रॉय ट्रेन ट्रैक पर पत्थर गिरने से रास्ते को काफी नुकसान पहुंचा है. इसका सीधा असर टॉय ट्रेन सेवा के साथ पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि टॉय ट्रेन सेवा ठप होने से देशी-विदेशी पर्यटक काफी मायूस लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो