कोलकाता के रियल इस्टेट के कारोबार में गिरावट दर्ज
कोलकाता : नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा इंडिया रियल इस्टेट सर्वेक्षण की अर्द्धवार्षिकी रिपोर्ट के अनुसार पिछले अर्द्धवर्ष की तुलना में इस वर्ष रियल इस्टेट के कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी है. रिपोर्ट के अनुसार रेसिडेंशियल लांच में 90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 2018 में जनवरी से जून तक रेसिडेंशियल लांच की […]
कोलकाता : नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा इंडिया रियल इस्टेट सर्वेक्षण की अर्द्धवार्षिकी रिपोर्ट के अनुसार पिछले अर्द्धवर्ष की तुलना में इस वर्ष रियल इस्टेट के कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी है. रिपोर्ट के अनुसार रेसिडेंशियल लांच में 90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 2018 में जनवरी से जून तक रेसिडेंशियल लांच की संख्या 6,393 थी, जो 2019 की अर्द्धवार्षिकी में घटकर 627 रह गयी है. उसी तरह से अर्द्धवार्षिकी में आवासीय इकाई की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.
2018 की अर्द्धवार्षिकी में संख्या 6,591 थी, जो इस वर्ष घटकर 4,588 रह गयी है. हालांकि हावड़ा, रिसड़ा, कोन्नगर, उत्तरपाड़ा आदि में अफर्डेंबल हाउसिंग प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी है. कोलकाता में अफर्डेंबल हाउसिंग की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. आवासीय बिक्री के मामले में पूर्वी कोलकाता तथा राजारहाट में बिक्री कम रही है.
हालांकि ऑफिस स्पेश के कारोबार में इस अवधि के दौरान इजाफा दर्ज किया गया है. नाइट फ्रैंक इंडिया के ब्रांच डॉयरेक्टर, कोलकाता स्वपन दत्ता ने कहा कि धीमी आर्थिक प्रगति और प्रक्रिया में विलंब मुख्य कारण हैं, जिनके कारण गिरावट दर्ज की गयी है.