उल्टाडांगा फ्लाइओवर में दरार तीन दिन बंद रहेगी आवाजाही

आज केएमडीए के इंजीनियर करेंगे निरीक्षण कोलकाता : वीआइपी रोड-इएम बाइपास को जोड़ने वाले उल्टाडांगा फ्लाइओवर के कुछ खंभों में दरार देखे जाने के बाद मंगलवार शाम से इस पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के इंजीनियरों के निर्देश पर विधाननगर ट्रैफिक पुलिस ने इस फ्लाइओवर से यातायात पर रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 2:24 AM

आज केएमडीए के इंजीनियर करेंगे निरीक्षण

कोलकाता : वीआइपी रोड-इएम बाइपास को जोड़ने वाले उल्टाडांगा फ्लाइओवर के कुछ खंभों में दरार देखे जाने के बाद मंगलवार शाम से इस पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के इंजीनियरों के निर्देश पर विधाननगर ट्रैफिक पुलिस ने इस फ्लाइओवर से यातायात पर रोक लगा दी. इससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम की समस्या रही.
सूत्रों के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान केएमडीए के सीइओ समेत अधिकारियों की टीम ने फ्लाइओवर के पिलर के कुछ हिस्सों में दरार देखी. इसके बाद फ्लाइओवर से वाहनों की आवाजाही बंद करने का फैसला लिया गया. इसके बाद एयरपोर्ट जाने और एयरपोर्ट से सॉल्टलेक की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों की कतार लग गयी. काफी देर तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
केएमडीए के इंजीनियर लेंगे जायजा: इधर, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि महानगर के पुलों और फ्लाइओवर की स्थिति देखी जा रही है. इसी क्रम में केएमडीए की ओर से विजुअल स्टडी में इंस्पेक्शन के दौरान एयरपोर्ट से सॉल्टलेक को जाने वाले उल्टाडांगा फ्लाइओवर में कई जगहों पर पिलर में दरार पायी गयी है.
जिसके बाद ही इसे सावधानी बरतते हुए बंद किया गया है. अब फ्लाइओर के पूरे हिस्से का केएमडीए के इंजीनियर बुधवार और गुरुवार को जायजा लेंगे. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. फिलहाल तीन दिन तक यह फ्लाइअोवर बंद रहेगा.पूरा कार्य होने में लग सकते हैं पंद्रह दिन: उन्होंने बताया कि पूरे ब्रिज को सही तरह से देखकर विशेष इंजीनियरों की राय ली जायेगी.
उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जायेगा. जो हिस्सा पहले टूटा था, उस हिस्से में दरार नहीं है बल्कि यह पिलर के हिस्से में दरार देखी गयी है.
ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी पर मंत्री ने उठाया सवाल: इधर, हकीम ने इस फ्लाइओवर का निर्माण करने वाली मैकिंतोष बर्न लिमिटेड कंपनी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एक ब्रिज के निर्माण होने के बाद कम से कम तीस वर्ष तक ठीक रहना चाहिए लेकिन इतनी जल्दी ही इसमें क्यो खामी आयी? इसे लेकर कंपनी से इस मामले में पूछा जायेगा.
आज पोस्ता फ्लाइओवर का निरीक्षण
उधर, बुधवार को केएमडीए, कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस की टीम पोस्ता फ्लाइओवर का निरीक्षण करेगी. पुलिस के अनुसार, निरीक्षण कार्य अपराह्न तीन बजे से होगा. सूत्रों के अनुसार, इस फ्लाइओवर को तोड़ना आसान नहीं होगा. इसे लेकर ब्रिज एडवाइजरी कमेटी में विचार-विमर्श किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version