कोलकाता एयरपोर्टः विमान के लैंडिंग गियर डोर में फंसने से टेक्नीशियन की मौत
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्य लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसकर स्पाइसजेट के एक टेक्नीशियन की मौत हो गई. हादसा रात को तकरीबन 1 बजे के आसपास हुआ. बाद में टेक्नीशियन के शव को फायर ब्रिगेड की मदद से लैंडिंग गियर से निकाला गया. मृतक की पहचान रोहित पांडेय के तौर […]
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्य लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसकर स्पाइसजेट के एक टेक्नीशियन की मौत हो गई. हादसा रात को तकरीबन 1 बजे के आसपास हुआ.
West Bengal: A SpiceJet technician lost his life after he got stuck in main landing gear door while working on an aircraft at Netaji Subhash Chandra Bose International Airport in Kolkata, around 1 am today. His body was removed from landing gear with the help of Fire brigade. pic.twitter.com/5jaqqbJTwQ
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बाद में टेक्नीशियन के शव को फायर ब्रिगेड की मदद से लैंडिंग गियर से निकाला गया. मृतक की पहचान रोहित पांडेय के तौर पर हुई है. उनकी मौत उस समय हुई जब वो स्पाइसजेट की बोइंग 737 में काम करते हुये लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंस गये.