घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर लाठीचार्ज
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना थाना अंतर्गत विष्णुपुर के बखराहाट हाई स्कूल में बुधवार को छात्रों के ‘जय श्रीराम’ बोलने पर कुछ बाहरी युवाओं ने स्कूल में घुस कर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना के विरोध में सभी छात्रों के अभिभावकों व आसपास के लोगों ने स्कूल के मुख्य गेेट के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
‘जय श्री राम’ बोलने पर स्कूल में घुस कर छात्रों को पीटा, अभिभावकों पर लाठीचार्ज
Advertisement

घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर लाठीचार्जकोलकाता : दक्षिण 24 परगना थाना अंतर्गत विष्णुपुर के बखराहाट हाई स्कूल में बुधवार को छात्रों के ‘जय श्रीराम’ बोलने पर कुछ बाहरी युवाओं ने स्कूल में घुस कर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना के विरोध में सभी छात्रों के अभिभावकों व आसपास […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटा 45 मिनट तक स्कूल के सामने का गेट जाम रखा. जानकारी के अनुसार बखराहाट हाई स्कूल के कुछ छात्र कक्षा की खिड़की से ‘जय श्रीराम’ बोल रहे थे, जिसे सुनकर बाहर के कुछ युवकों ने खूब हंगामा किया.
बदमाशों ने स्कूल में घुस कर शिक्षकों व छात्रों पर भी हमला किया. उन्होंने छात्रों को बेरहमी से पीटा, जिससे छात्र बहुत डरे हुए हैं. घटना की प्राथमिकी विष्णुपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमला करनेवाले भाग चुके थे. इस घटना से क्रोधित अभिभावकों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने स्कूल के सामने की सड़क को जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों का कहना है पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement