महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गये तृणमूल के जुलूस
कोलकाता: धर्मतल्ला में सोमवार को आयोजित शहीद दिवस सभा में भाग लेने के लिए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से तृणमूल के विभिन्न संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. साथ ही सभा में आनेवाले लोगों की सेवा व सहयोग के लिए महानगर के विभिन्न रास्तों पर तृणमूल की ओर से सहायता शिविर भी लगाये गये. […]
कोलकाता: धर्मतल्ला में सोमवार को आयोजित शहीद दिवस सभा में भाग लेने के लिए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से तृणमूल के विभिन्न संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. साथ ही सभा में आनेवाले लोगों की सेवा व सहयोग के लिए महानगर के विभिन्न रास्तों पर तृणमूल की ओर से सहायता शिविर भी लगाये गये. 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से राजीव राय, हरेश मिश्र एवं श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में स्ट्रांड रोड से जुलूस निकाला गया.
जुलूस विभिन्न रास्तों से होते हुए सभा स्थल पहुंचा. जुलूस में तृणमूल नेता अशोक पाठक, पवन राय, तेज बहादुर शुक्ला, पप्पू दूबे, रवि मंडल, रतीन वर्मन, अजरुन प्रसाद, संजय विश्वास, संजय शर्मा, वेद प्रकाश पांडेय, विनोद सिंह, तारा गुप्ता, घनश्याम ठाकुर, दिनेश शर्मा, प्रभात साव सहित अन्य लोग शामिल थे.
45 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से वार्ड अध्यक्ष निर्मला पांडेय, वरिष्ठ तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, उमाशंकर प्रसाद (हीरो), राजदेव सिंह, बलराम पांडेय एवं अमर पांडेय के नेतृत्व में वर्मन रोड से जुलूस निकाला गया. जुलूस में 45 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस सेवा दल के चेयरमैन शैलेश मिश्र, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा खरवार, दशरथ साव, मुकेश चौधरी, रतन बनिक सहित अन्य नेता शामिल थे. जुलूस को सफल बनाने में सुशील शुक्ला, शैलेश सोनकर, दीप नारायण सिंह, गंगासागर पांडेय, आनंद सिंह, राहुल सिंह, भोला राय, शंकर चौधरी, गंगासागर पांडेय, रवि पांडेय, दीना रावत, राकेश यादव, मोहन सिंह, श्याम साव सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया. टी बोर्ड के निकट वार्ड कमेटी की ओर से पूर्व पार्षद निर्मला पांडेय, तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, श्याम नारायण सिंह व उमाशंकर प्रसाद के संचालन में एक सहायता मंच लगाया गया. यहां से धर्मतल्ला जानेवाले लोगों की सेवा में वार्ड के तृणमूल समर्थक लगे रहे.
22 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से पोस्ता गणोश मंदिर से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस में वार्ड की तृणमूल युवा कांग्रेस, तृणमूल युवा, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व तृणमूल नेता सचिन त्रिपाठी ने किया. जुलूस में वरिष्ठ तृणमूल नेता अंजन गांगुली, वरुण मल्लिक, राजू सिंह, लोकनाथ साव सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. जुलूस को सफल बनाने में राजेश माली, मनोज माली, सोनू इंदोरिया, दीपक माली, टिंकू सोनकर, सूरज सोनकर, अनूप माली, सुबोध माली, अनिल राय, अमित सोनकर, संतोष माली, आशुतोष माली सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया.
वार्ड नंबर 23 ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सिकदर पाड़ा स्ट्रीट से तृणमूल युवा नेता विष्णु शर्मा, अवधेश सिंह एवं पवन शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में विजन साहा, दीपक बंका, सुभाष शर्मा, महेश मिमानी, संजू शर्मा, पवन सोनकर, मनीष सोनकर, मुन्ना मिश्र, संजय सोनकर, दिलीप सोनी, श्याम सुंदर गुप्ता, चिंटू मेहता, बाबू साहा, पवन सोनकर, संजय शर्मा, गोविंद शर्मा, रोशन माली, महेंद्र मल्लिक, समीर मल्लिक, शेखर दे सहित अन्य शामिल थे.
पोस्ता बाजार श्रमिक कर्मचारी यूनियन की ओर से वरिष्ठ तृणमूल नेता तपन राय, यूनियन के अध्यक्ष संजय गुप्ता, भुवन साहा एवं अनिल सिंह पटेल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में भरत सामंत, संजय दे, सागर खरवार, बबलू खरवार, पुकार राय सहित अन्य लोग शामिल थे. तृणमूल नेता अशोक झा के नेतृत्व में भी एक जुलूस सभा स्थल पहुंचा. इस जुलूस में राजीव शर्मा, गोपीकांत झा, मंटू कंदोई, सुमित चटर्जी, रतन सोनकर, विनय कुमार प्रतिहस्त सहित अन्य लोग शामिल थे.
तृणमूल के वरिष्ठ नेता स्वपन वर्मन व कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देश पर एक जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुन्ना पांडेय, महेश आचार्य, हरिप्रकाश सोनी, संजू वर्मन, वेद प्रकाश जोशी, महालक्ष्मी वर्मा, रीता सिंघानिया, सोनी जडिया, मनोज जैन, संजय तोषावण, राज गुप्ता, विमल शेखावत, के लाल, दुलीचंद ढल्ला, नरेंद्र सिंघानिया, दीपक सोनकर, नीरज पांडेय, मनोज गुप्ता, दिनेश सोनकर सहित अन्य लोग शामिल थे. स्वपन वर्मन एवं कृष्ण प्रताप सिंह को मंच के आसपास की देखभाल का दायित्व प्रदान किया गया था, जबकि शक्ति प्रताप सिंह को परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी थी.
दूसरी ओर, वरिष्ठ तृणमूल नेता सुबीर साहा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 27 के त्रिकोण पार्क से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस में सुमीर साहा, सुरेंद्र कुमार मिश्र (मुन्ना), विनोद जायसवाल, रामचंद्र साव, दीपक अड्डा, रजत चक्रवर्ती, संतो राय, जयंतो दत्ता, मुन्ना साव सहित अन्य नेता शामिल थे.
राम मंदिर से तृणमूल नेता कमल सिंह के नेतृत्व में एक जुलूस सभास्थल पहुंचा. जुलूस में निरंजन ठाकुर, दिलीप माली, चंद्रशेखर उपाध्याय, राजेश तिवारी, मनोज सिंह, उमेश दूबे, अजय ठाकुर, शंकर बारिक, कमलेश ओझा सहित अन्य नेता शामिल थे. इसके अलावा वार्ड नंबर 41 तृणमूल छात्र परिषद की ओर से श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय के निकट सेवा व सहायता शिविर लगाया गया. इस शिविर के माध्यम से तृणमूल समर्थकों को शरबत पिलायी गयी व खजूर खिलाया गया. शिविर का उद्घाटन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष चंदन दे ने किया, जबकि सेवा में योगेश शर्मा, शैलेश सिंह, विक्की तिवारी, मिठून सिंह, गुड्ड, मोहम्मद सादिक एवं रोबिन लगे रहे. वार्ड नंबर 42 तृणमूल छात्र परिषद की ओर से भी एक जुलूस निकाला गया. जुलूस में वार्ड अध्यक्ष अनिल मिश्र, शंभु पांडेय, शिव दूबे, सर्वेश ठाकुर, विनोद जैन, रिषभ जैन, अंकित दूबे, अभिषेक चतुर्वेदी, अरिंदम हाजरा सहित अन्य लोग शामिल थे. दूसरी ओर, रवींद्र सरणी के मिया कटरा से तृणमूल नेता राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक जुलूस धर्मतल्ला पहुंचा. जुलूस में उत्तम वर्मा, विश्वनाथ माली, शेखर सिंह, किशन पासवान, कैलाश जाजू, अनिल सिंह, रितेश वर्मा, अरविंद घोष सहित अन्य तृणमूल समर्थक शामिल थे. सिंघी बागान से तृणमूल नेता राजेश सिन्हा व प्रमोद राय के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया.
महाजाति सदन के समक्ष सेवा शिविर
सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते धर्मतल्ला जानेवाले तृणमूल समर्थकों की सेवा एवं सहायता के लिए वार्ड नंबर 41 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से महाजाति सदन के निकट सेवा शिविर लगाया गया. शिविर से तृणमूल समर्थकों को पेयजल, शरबत तथा बिस्कुट का वितरण किया गया. इस सेवा कार्य में वार्ड अध्यक्ष अजय सिंह, तृणमूल नेता श्याम लाल दूबे, राजेश जायसवाल, सुनील राय, विजय गुप्ता, मनोज माली, राजू सिंह, राजा सिंह, दीप राउत, जीतू राउत, भूपेंद्र शर्मा, ननकू पाठक, केदार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व नेता लगे रहे.