तोहफा : कई ट्रेनों के चालक केबिन में लगी एसी
जे कुंदनहावड़ा : रेल यात्रियों को उनकी मंजिल तक सही-सलामत पहुुंचानेवाले ट्रेन चालकों की सहूलियत के लिए चालक केबिन को वातानुकूलित किया जा रहा है. हालांकि अभी सभी ट्रेनों के चालक केबिन में एसी नहीं लगी है. लेकिन आगामी दिनों में सभी ट्रेनों के चालक केबिन को वातानुकूलित बनाया जायेगा. फिलहाल हावड़ा डिवीजन के अंतर्गत […]
जे कुंदन
हावड़ा : रेल यात्रियों को उनकी मंजिल तक सही-सलामत पहुुंचानेवाले ट्रेन चालकों की सहूलियत के लिए चालक केबिन को वातानुकूलित किया जा रहा है. हालांकि अभी सभी ट्रेनों के चालक केबिन में एसी नहीं लगी है.
लेकिन आगामी दिनों में सभी ट्रेनों के चालक केबिन को वातानुकूलित बनाया जायेगा. फिलहाल हावड़ा डिवीजन के अंतर्गत इलेक्ट्रिक इंजन वाली 16 ट्रेनों के चालक केबिन में एसी लगायी गयी है. 13 डीजल इंजन संचालित ट्रेनों के चालक केबिन में एसी है, जबकि आठ लोकल ट्रेनों के चालक केबिन में एसी लगायी गयी है.
चालक केबिन में एसी लगाये जाने से गरमी और उमस से चालकों को राहत मिल रही है. रेलवे का मानना है कि ट्रेन चलाने के समय चालकों को आराम और सहूलियत देने से वे काम बेहतर ढंग से करेंगे. साथ ही गरमी में चालकों को थकान भी कम होगी, जिससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ेगी.