कोलकाता : ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ का किया स्वागत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के नये राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ की नियुक्ति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें धनखड़ की नियुक्ति की जानकारी दी. बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं बंगाल के नये राज्यपाल नियुक्त किये […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के नये राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ की नियुक्ति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें धनखड़ की नियुक्ति की जानकारी दी.
बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं बंगाल के नये राज्यपाल नियुक्त किये गये जगदीप धनखड़ का स्वागत करती हूं. मुझे अभी इस बारे में मीडिया से पता चला है. मैं उनका हमारे सुंदर प्रदेश में स्वागत करती हूं.’
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा, ‘माननीय गृह मंत्री ने अभी-अभी पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल की नियुक्ति के बारे में मुझे बताया. मैंने उन्हें बताया कि मैं पहले ही नये राज्यपाल का स्वागत कर चुकी हूं.’
उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील और पूर्व सांसद जगदीप धनखड़ केशरीनाथ त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले सप्ताह के अंत में समाप्त हो जायेगा. वहीं गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को राम नाइक की जगह उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.