ममता बनर्जी ने फिर मतपत्र से मतदान कराने की उठायी मांग, इवीएम हटाने पर दिया जोर

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 12:19 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है.

उन्होंने कहा, ‘यह मत भूलिए कि पहले इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी इवीएम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन, अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?’

बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं. यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं, तो चुनाव सुधार करने ही होंगे.’

उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है, क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं. तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च किये गये.

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ रुपये की राशि है. मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता. यह भ्रष्टाचार है. विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये. आरटीजीएस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये गये.’

Next Article

Exit mobile version