profilePicture

फिर रात में अभिनेत्री से छेड़खानी

पीड़ित टॉलीवुड अभिनेत्री ने जादवपुर थाने में दर्ज करायी शिकायतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 2:08 AM

पीड़ित टॉलीवुड अभिनेत्री ने जादवपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत

शूटिंग खत्म कर कैफे में जाने के दौरान बाइक चालक ने की छेड़खानी
बाइक का रंग व अंतिम चार नंबर के साथ आरोपी की टी-शर्ट का रंग बताया
250 बाइकों की हुई है पहचान, जल्द पकड़ा जायेगा आरोपी
कोलकाता : महानगर में फिर एक अभिनेत्री के साथ रात के वक्त छेड़खानी की गयी. घटना जादवपुर इलाके के पुकुरपाड़ा रोड में रविवार रात की है.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जादवपुर इलाके के विजयगढ़ से रविवार रात को शूटिंग खत्म कर कैफे में जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक चालक उसके पास आया और उसके साथ छेड़खानी कर भाग गया. जब तक वह शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा करती, तब तक वह काफी दूर निकल चुका था.
कुछ देर में वह दोबारा लौट कर उसके पास से निकला. अभिनेत्री ने इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी. उसने पुलिस को बाइक के अंतिम चार नंबर, बाइक का रंग और चालक की टी-शर्ट का रंग बताया. पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद जादवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी तो पुलिसकर्मियों ने बाइक के विवरण को लेकर कुछ आपत्ति जतायी, लेकिन फिर उसकी शिकायत दर्ज कर ली गयी.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाइक के रंग से मिलती-जुलती 250 बाइक की पहचान की है. पुलिस जल्द आरोपी तक पहुंच जायेगी.

Next Article

Exit mobile version