कोलकाता नगर निगम के बोरो 10, 11, 12 में दूर होगी पेयजल की समस्या
गरिया ढलाई ब्रिज के पास तीन एकड़ की जमीन ली गयी है, जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के बोरो 10, 11, 12 में जल की समस्या की बात मुख्यमंत्री ने इंगित कर वहां पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इसी आदेश का पालन करते हुए गरिया ढलाई ब्रिज के पास तीन एकड़ जमीन ली गयी है, जिस पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. ये बातें शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बुधवार को नगर निगम में कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से गरिया ढलाई ब्रिज के पास की जमीन पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा, वहां से पानी खिदिरपुर स्थित भूतघाट से सीजीआर रोड, कोयला डीपो, रिमाउंड रोड होते हुए पहुंचेगा, जहां से पेयजल की आपूर्ति टाॅलीगंज व जादवपुर इलाकों में होगी. उन्होंने कहा सोनारपुर में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है.