कोलकाता : तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को रोकने के लिए लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ विधेयक लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय शिशु व बाल कल्याण मामलों की राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने स्वागत किया है. सुश्री चौधरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है.
उन्होंने कहा कि ट्रिपल तालाक विधेयक से मुस्लिम महिलाओं को इस बुरी प्रथा से सुरक्षा मिलेगी. हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह एतिहासिक दिन है. इससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा और उन्हें सम्मान मिलेगा. अभी तक जो मुस्लिम महिलाएं शोषण और उत्पीड़न की शिकार थीं, उन्हें अब न्याय मिलेगा और वे समाज में सम्मान के साथ अपना जीवन बीता पायेंगी.