पश्चिम बंगाल : एक अगस्त को ममता से मिलेंगे राज ठाकरे, इवीएम के मुद्दे पर होगी चर्चा
कोलकाता : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेन (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक अगस्त को कोलकाता में मुलाकात करेंगे. नबान्न के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्री ठाकरे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के मुद्दे पर सुश्री बनर्जी से बातचीत करेंगे. उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इवीएम में गड़बड़ी का […]
कोलकाता : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेन (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक अगस्त को कोलकाता में मुलाकात करेंगे. नबान्न के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्री ठाकरे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के मुद्दे पर सुश्री बनर्जी से बातचीत करेंगे.
उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. सुश्री बनर्जी का आरोप है कि इवीएम में गड़बड़ी कर भाजपा ने चुनाव में जीत हासिल की है. सुश्री बनर्जी ने नगरपालिका व पंचायत चुनाव बलैट पेपर से कराये जाने की मांग की है.
दूसरी ओर, राज ठाकरे इसके पहले यूपीए के चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिल चुके हैं तथा इवीएम के मुद्दे पर उनके बीच बातचीत हो चुकी है.