करगिल हार के बावजूद पाकिस्तान ने सबक नहीं लिया : पूर्वी सैन्य कमांडर

युद्ध में जीवन बलिदान करनेवाले वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि कोलकाता : पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरावने ने शुक्रवार को कहा कि कारगिल में जबरदस्त हार के बावजूद ऐसा लगता नहीं है कि पाकिस्तान ने इससे कोई सबक लिया है, क्योंकि वह लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 1:21 AM

युद्ध में जीवन बलिदान करनेवाले वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कोलकाता : पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरावने ने शुक्रवार को कहा कि कारगिल में जबरदस्त हार के बावजूद ऐसा लगता नहीं है कि पाकिस्तान ने इससे कोई सबक लिया है, क्योंकि वह लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) नरावने ने कहा कि कुछ लोग कभी सबक नहीं लेते हैं, आपको उन्हें तब तक सबक सिखाते रहना पड़ता है, जब तक कि वे सबक सीख नहीं लेते. सेना किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा : कारगिल विजय के 20 साल पूरा होने के अवसर पर हम देश की रक्षा और सम्प्रभुता की सुरक्षा के लिए अपने आपको एक बार फिर समर्पित कर रहे हैं. कारगिल में जबरदस्त हार के बावजूद देश का पश्चिमी पड़ोसी बेकार के विवादों में शामिल रहता है और लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जितनी जल्दी वे इस तरह की ओछी हरकत खत्म करेंगे, उतनी जल्दी सबका विकास होगा. सेना के पूर्वी कमान में फोर्ट विलियम में ‘करगिल दिवस’ के मौके पर शुक्रवार सुबह जीओसी-इन-कमांड ने 1999 के कारगिल युद्ध में अपना जीवन बलिदान करनेवाले सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस कार्यक्रम में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) अरूप राहा, नौसेना ऑफिसर इन-चार्ज (बंगाल क्षेत्र) कमोडोर सुप्रभो दे व सशस्त्र बल के अन्य सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version