अब दो माह नहीं, कुछ दिन में मिल जायेगा फायर लाइसेंस

दुर्गापूजा से पहले सभी क्लबों संग बैठक करेगा दमकल विभाग... बड़े स्तर पर होंगे वर्कशॉप व मॉक ड्रिल बशीरहाट फायर सर्विस स्टेशन के उद्घाटन पर बोले दमकल मंत्री सुजीत बोस कोलकाता : दुर्गापूजा से पहले दमकल विभाग सभी क्लबों को लेकर एक अहम बैठक करेगा. इस बार बड़े स्तर पर वर्कशॉप और मॉक ड्रिल होंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 12:51 AM

दुर्गापूजा से पहले सभी क्लबों संग बैठक करेगा दमकल विभाग

बड़े स्तर पर होंगे वर्कशॉप व मॉक ड्रिल
बशीरहाट फायर सर्विस स्टेशन के उद्घाटन पर बोले दमकल मंत्री सुजीत बोस
कोलकाता : दुर्गापूजा से पहले दमकल विभाग सभी क्लबों को लेकर एक अहम बैठक करेगा. इस बार बड़े स्तर पर वर्कशॉप और मॉक ड्रिल होंगे, जिसके लिए सभी क्लबों को पहले से ही सूचित कर दिया गया है. यह कहना है राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस का.
शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट नगरपालिका के एक नंबर वार्ड इलाके में तीन करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बशीरहाट फायर सर्विस स्टेशन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन करते हुए श्री बोस ने कहा कि हर साल दुर्गापूजा में देखा जाता है कि कुछ क्लबों को पंडाल के पास ही बालू रखना पड़ता है.
कई बार बिजली के तार को लेकर समस्याएं होती हैं. लेकिन इस बार ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए दमकल विभाग की ओर से सभी क्लबों को पत्र दिये गये हैं. क्लब कमेटी को लेकर वर्कशाप और मॉक ड्रिल होंगी. क्लब के साथ ही स्कूलों को भी सूचित किया गया है.
फायर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परिसेवा भी शुरू : जगमोहन
मौके पर दमकल विभाग के डीजी जगमोहन ने कहा कि इस बार विभाग में कुछ नये अत्याधुनिक उपकरण भी लाने पर विचार किया जा रहा है. अब फायर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परिसेवा भी शुरू की गयी है. जहां पहले फायर लाइसेंस में दो माह का समय लगता था, वहीं अभी कुछ दिनों में ही फायर लाइसेंस मिल जायेंगे.