महिला ने हत्या कर शव को कूड़े में फेंका
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत उस्थी के एकतारा ग्राम पंचायत के स्वाराची इलाके से शनिवार को पुलिस ने कचरे की ढेर से एक शव बरामद किया था.मृतक की पहचान तपन साव (52) के रूप में हुई थी. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने रविवार की सुबह अनिता मंडल को गिरफ्तार किया. अनिता मंडल […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत उस्थी के एकतारा ग्राम पंचायत के स्वाराची इलाके से शनिवार को पुलिस ने कचरे की ढेर से एक शव बरामद किया था.मृतक की पहचान तपन साव (52) के रूप में हुई थी. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने रविवार की सुबह अनिता मंडल को गिरफ्तार किया. अनिता मंडल ने स्थानीय पुलिस व लोगों के सामने स्वीकार किया कि तपन मंडल की हत्या उसी ने की है.
उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात एक बजे के करीब तपन उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी छह वर्षीया बेटी कोयल मंडल पहुंच गयी. इसके बाद तपन ने उसकी बेटी कोयल की गला घोंट कर हत्या करने की कोशिश की. यह देख कर उसने लोहे की रॉड से तपन के सर पर वार कर दिया.
इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस के डर से उसने उसके शव को कचरे में छिपा दिया. आरोपी अनिता मंडल को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक सिल्वा मुर्गन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.