कोलकाता : ऑनलाइन सेक्स रैकेट के तार मानव तस्करी से जुड़े हैं. गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है. साथ ही गिरोह के चंगुल में फंसी एक युवती को छुड़ा लिया गया है. घटना पर्णश्री थाना इलाके की है. इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सुदीप्ता जाना, चंद्रिमा घोष, तापसी घोष और भवतारण घोष बताये गये हैं.
Advertisement
ऑनलाइन मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट व मानव तस्करी
कोलकाता : ऑनलाइन सेक्स रैकेट के तार मानव तस्करी से जुड़े हैं. गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है. साथ ही गिरोह के चंगुल में फंसी एक युवती को छुड़ा लिया गया है. घटना पर्णश्री थाना इलाके की है. इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. […]
क्या है मामला :
शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति ने पर्णश्री थाने के पुलिस अधिकारियों को बताया कि इलाके में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यवसाय चलाया जा रहा है. आरोप के अनुसार वहां उसने एक युवती को देखा, जिसे जबरन वहां रखा गया है.
उसने यह भी बताया कि ऑनलाइन उसने मसाज पार्लर का एक विज्ञापन देखकर फोन पर संपर्क किया था. फोन पर उसे जिंजिरा बाजार इलाके में बुलाया गया. वहां पहुंचते ही उक्त व्यक्ति को एक युवक अपने साथ मसाज पार्लर ले गया. वहां जाने के बाद व्यक्ति को पता चला कि यहां देह व्यवसाय होता है. वहां निकलकर उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरी बात बतायी.
सूचना के आधार पर पर्णश्री थाना के प्रभारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गयी. जांच के बाद पुलिस ने आरआइसी मोड़ के पास पर्णश्री पल्ली स्थित उक्त मसाज पार्लर में छापेमारी की और वहां देह व्यवसाय चलाने के आरोप में सुदीप्ता और चंद्रिमा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उनके चंगुल में फंसी युवती को भी छुड़ा लिया.
19 वर्षीया पीड़िता से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह हावड़ा के लिलुआ की रहनेवाली है. कुछ महीने पहले ही उसका विवाह हुआ है. घर पर पति के अलावा मां है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उसे नौकरी की तलाश थी. कथित तौर पर उसके पड़ोस में रहनेवाले एक युवक ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर भवतारण और उसकी पत्नी तापसी से संपर्क कराया था.
आरोप है कि दंपती ने कई दिनों तक पीड़िता को अपने साथ जबरन रखा और उसे मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यवसाय कराने वालों को बेच दिया. पीड़िता के बयान और जांच के आधार पर पुलिस ने उक्त दंपती को शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस मानव तस्करी से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से संपर्क किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement