बीएसएफ ने तस्करी की कोशिशें नाकाम कर जब्त किये 98 मवेशी
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा से लगते क्षेत्रों में छापेमारी कर 98 मवेशी जब्त किये हैं. बीएसएफ ने चार भारतीय पशु तस्कर और दो बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये. इस दौरान जवानों को तस्करों के हमले का भी सामना करना पड़ा. […]
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा से लगते क्षेत्रों में छापेमारी कर 98 मवेशी जब्त किये हैं. बीएसएफ ने चार भारतीय पशु तस्कर और दो बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये. इस दौरान जवानों को तस्करों के हमले का भी सामना करना पड़ा.
बीएसएफ के मुताबिक, 153 बीएन बीएसएफ के बीओपी ऑपरेशन पार्टी ने पशु तस्करों को पकड़ना चाहा. इसी बीच, कुछ पशु तस्करों ने घातक कटार और बांस लेकर जवानों को घेरने की कोशिश की. वे अपने साथी तस्करों से जवानों पर जानलेवा हमला करने को कह रहे थे.
इधर, खतरे को भांपते हुए आत्मरक्षा में बीएसएफ ने एक राउंड फायरिंग की. इससे पशु तस्कर मवेशियों को छोड़कर जूट व केले के बगीचे में छिपते हुए भाग खड़े हुए. 12 मवेशी जब्त किये गये. वहीं, मालदा क्षेत्र में जवानों ने देखा कि कुछ पशु तस्कर गंगा नदी में मवेशियों को बहाकर बांग्लादेश की तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे.
जवानों ने नावों के सहारे पीछा कर 15 मवेशियों को जब्त किया. इसी तरह एक अन्य ऑपरेशन में नीमतीता के बीएसएफ जवानों ने नदी में बहाये गये 14 मवेशियों को जब्त किया. इसके अलावा बीएसएफ ने विभिन्न क्षेत्रों से तस्करी के प्रयासों को विफल कर 57 मवेशियों को जब्त किया.